



Vishwakarma Stone Arts is a company working on Statue creation with orthodox and advanced style of Rajsthani Statue arts, Garden statue Decorations, Entrances etc..
अक्षर धाम गांधीनगर गुजरात :
अक्षर धाम मंदिर श्री स्वामी नारायण संस्था द्वारा बनवाया गया है । इस प्रोजेक्ट में हमारी टीम ने लगातार दस साल तक कम किया सभामंड़प के आगे का हाल ये हमरा मुख्य काम रहा है । यह प्रोजेक्ट बहुत ही बड़ा प्रोजेक्ट और बेमिसाल प्रोजेक्ट है जो श्री स्वामी नारायण संस्था ने बनाया है हमारे अलावा संस्था ने बहुत से अन्य करागीरों को इस प्रोजेक्ट में काम करने का मौका दिया इस लिए हम उनके तहे दिल से शुक्रगुजार है ।
धन्यवाद
श्री बान्देश्वर मंदिर बांदा :
इस काम का पहला टप्पा पूरा हो गया है और घुमट का काम चालू है । प्र दक्षिणा मार्ग पूरा हो गया है । सभा मंडप का काम प्रगति पथ पर है इस प्रोजेक्ट कa bajet १.५ करोड़ तक तय किया था अभी मौजुता श्तिति में यह कम ३ करोड़ तक जा सकता है । पहले टप्पे का कम पुर हो जाने के बाद सभामंड़प और एंट्री गाते [ प्रवेश marg ] भी करना है ।
श्री गजानन महाराज संस्था , शेगांव :
१९९० में सुरु हुआ ये काम लगतार प्रगति पथ पर है । पंढरपुर गजानन महाराज संस्था का गेट १९९५-९६ में बनाया गया यह एक भव्य कलाकृति है । आनंद सागर शेगांव का पूरा परिसर देखने लायक तो है ही और यहाँ का शांत औत रम्य वातावरण इस को चार चाँद लगा देता है । आप इस मंदिर ,गार्डेन ध्यान केंद्र मोर गइत के तस्वीरे इस ब्लॉग में जगह जगह पाएंगे।
ओंकारेश्वर मध्यप्रदेश [ श्री गजानन महाराज संस्था ] :
इस मंदिर के प्रोजेक्ट में हमारे साथी काम कर रहे है । सभी करगिर राजस्थान से ए है।
इन सभी कामों के अलावा त्रम्ब्केश्वर , आलंदी इन जगहों पर भी काम जोरों से चालू है , शेगांव के सभामंड़प के दुसरे चरण में दूसरी मंजिल का काऍम प्रगति पथ पर है ॥
फिर मिलेंगे
धन्यावाडी