Friday, May 28, 2010

Vishwakarma Stone Arts : The begining..

विश्वकर्मा स्टोन आर्ट कंपनी की सुरुवात १९८० में अपने पहले प्रोजेक्ट श्री स्वामी नारायण संस्था, गांधीनगर गुजरात से हुयी । इस प्रोजेक्ट को करीबन दस साल लगे और दौरान कंपनी ने मंदिर निर्माण के क्षेत्र में अपनी अलग जगह बना लियी। श्री स्वामी नारायण मंदिर राजस्थानी लोक कला का एक सुन्दर नमूना है इसे जरूर देखिएगा ।
श्री स्वामी नारायण मंदिर
गांधीनगर गुजरात
अभी कंपनी का और एक कम चालू है श्री बन्देश्वर मंदिर बंद। इस प्रोजेक्ट का कुल बजेट होगा ३.५ करोड़ रुपये जिसमे राजस्थान का धोलपुर स्टोन का इस्तेमाल किया जायेगा । यह मंदिर सिंधुदुर्ग के माथे पर चमकता सितारा बनेगा जो इधर से हजार किमी दूर राजस्थान से लाया जायेगा सब बंद वासिय और भक्त जन इस मंदिर के निर्माण के लिए अपना पूरा सहयोग देंगे और हमारी टीम उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेगी
श्री बान्देश्वर मंदिर बांदा
तालुका सावान्तवादी , जिला सिंधुदुर्ग
महाराष्ट्र ४१६५११

धन्यवाद

No comments:

Post a Comment